Cricket
ईपीएल: लिवरपूल ने टोटेनहम को हराया

लंदन, 29 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। राबर्टो फर्मिनो ने प्रीमियर लीग फुटबॉल में लिवरपूल का 483 मिनट का गोल का सूखा खत्म किया और टोटेनहम को 3.1 से हराकर पिछली चैम्पियन टीम ने फॉर्म में वापसी की। लिवरपूल के लिये बाकी दो गोल ट्रेंट अलेक्जेंडर अर्नाल्ड और सादियो माने ने किये। यह पांच मैचों के बाद लिवरपूल की पहली जीत है। इस जीत के बाद वह अंकतालिका में चैथे नंबर पर पहुंच गई। शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से उसके चार अंक कम है। जोस मोरिन्हो की टोटेनहम उनसे आठ अंक पीछे छठे स्थान पर है।