Cricket
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के चैथे दिन का स्कोर

चेन्नई, 08 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारत और इंग्लैंड के बीच यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का स्कोर इस प्रकार रहा। इंग्लैंड पहली पारीः 578 भारत पहली पारीः रोहित शर्मा का बटलर बो आर्चर 06 शुभमन गिल का एंडरसन बो आर्चर 29 चेतेश्वर पुजार का बर्न्स बो बेस 73 विराट कोहली का पोप बो बेस 11 अजिंक्य रहाणे का रूट बो बेस 01 ऋषभ पंत का लीच बो बेस 91 वाशिंगटन सुंदर नाबाद 85 रविचंद्रन अश्विन का बटलर बो लीच 31 शाहबाज नदीम का स्टोक्स बो लीच 00 इशांत शर्मा का पोप बो एंडरसन 04 जसप्रीत बुमराह का स्टोक्स बो एंडरसन 00 अतिरिक्त: 06 कुल: 95.5 ओवर में सभी विकेट खोकरः 337 रन विकेट पतनः 1-19, 2-44, 3-71, 4-73, 5-192, 6-225, 7-305, 8-312, 9-323 गेंदबाजीः एंडरसन 16.5-5-46-2 आर्चर 21-3-75- 2 स्टोक्स 6-1-16-0 लीच 24-5-105-2 बेस 26-5-76-4 रूट 2-0-14-0जारी