Business

शेयर बाजार में बिकवाली हावी

मुंबई, 17 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर ओएनजीसी ,एचडीएफसी बैंक , आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। बीएससई का सेंसेक्स 108 अंकों की गिरावट लेकर 5199 6.94 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही है 520 33.96 अंक के उच्चतम स्तर तक गया लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में यह 5168 1.48अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अभी यह 222.51 अंक टूट कर 51881.6 6 अंक कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 34 अंको की गिरावट के साथ 15279.90अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही है 15289.90अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन फिर से बिकवली शुरू हो जाने से यह 1520 1.25 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अभी निफ्टी 70.20 अंक उतर कर 1543 1251 पर कारोबार कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker