Cricket
मोनाको से हारकर तीसरे स्थान पर पहुंचा पीएसजी

पेरिस, 22 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को चैंपियन्स लीग में बार्सिलोना को शिकस्त देने के कुछ दिन बाद ही मोनाको से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा जिससे वह फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में तीसरे स्थान पर खिसक गया। चैथे स्थान पर काबिज मोनाको को रविवार को खेले गये मैच में जीत दर्ज करने में खास परेशानी नहीं हुई। यह पिछले 10 मैचों में उसे नौवीं जीत है और वह मौजूदा चैंपियन पीएसजी से केवल दो अंक पीछे रह गया है। पीएसजी शीर्ष पर काबिज लिली से चार अंक पीछे है। लिली ने एक अन्य मैच में लोरिएंट को 4-1 से हराकर पीएसजी पर दबाव बढ़ा दिया। अन्य मैचों में इंग्लैंड के स्ट्राइकर स्टेफी मावडिडी के दो गोल की मदद से मोंटपेलियर ने रेनेस को 2-1 से पराजित किया। लेन्स ने डिजोन पर 2-1 से जीत से पांचवां स्थान हासिल कर लिया है।