National
उत्तरपश्चिम सीरिया में बमबारी में नौ लोगों की मौत

बेरूत, 28 जुलाई (सक्षम भारत)।
उत्तर-पश्चिम सीरिया में सरकार और रूसी सुरक्षा बलों की बमबारी में नौ लोगों की मौत हो गयी। अप्रैल के बाद से गठबंधन सेना के हमले में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। इदलिब और पड़ोस के अलेप्पो, हमा तथा लताकिया प्रांत के कुछ हिस्से में हयात तहरीर अल-शाम का नियंत्रण है। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जरवेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि इदलिब और अरिहा शहर में रविवार को हवाई हमले में पांच लोगों की मौत हो गयी। उत्तरी हमा में रूसी सुरक्षा बलों के हमले में दो लोग मारे गए। उत्तर-पश्चिम में दूसरे क्षेत्र में हमले में दो और लोगों की मौत हो गयी। एक दिन पहले सीरिया की सेना और रूसी सुरक्षा बलों के हमले में अरिहा में 11 लोगों सहित 15 लोगों की मौत हो गयी थी।