Cricket

ओसाका दूसरे और मेदवेदेव तीसरे नंबर पर पहुंचे, करातसेव की लंबी छलांग

लंदन, 23 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। नाओमी ओसाका आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीतने से डब्ल्यूटीए की ताजा विश्व रैंकिंग में एक पायदान ऊपर नंबर दो पर पहुंच गयी है जबकि पुरुष वर्ग के फाइनलिस्ट डेनिल मेदवेदेव ने एटीपी सूची में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने पुरुष वर्ग में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की। महिला वर्ग में उप विजेता रही जेनिफर ब्राडी 11 पायदान ऊपर 13वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। वह पहली बार रैंकिंग में शीर्ष 20 में पहुंची हैं। असलान करातसेव अपने पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे जहां उन्हें जोकोविच से हार का सामना करना पड़ा था। इस शानदार प्रदर्शन से वह 72 पायदान की छलांग लगाकर 42वें स्थान पर पहुंच गये हैं। ओसाका ने जिन पिछले दो ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में भाग लिया उनमें जीत दर्ज की लेकिन इसके बावजूद वह आस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारने वाली एश बार्टी से पीछे हैं।

कोविड-19 के कारण किसी खिलाड़ी के टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने पर भी उसके रैंकिंग अंकों पर असर नहीं पड़ने की व्यवस्था की गयी थी जिसका फायदा बार्टी को मिला। बार्टी पूरे एक साल तक नहीं खेली लेकिन इसके बावजूद 2019 में फ्रेंच ओपन जीतने और 2020 के आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने के अंक उनके खाते में जुड़े रहे।

सेरेना विलियम्स चार पायदान आगे सातवें स्थान पर पहुंच गयी है। वह आस्ट्रेलियाई ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंची थी जहां उन्हें ओसाका से हार का सामना करना पड़ा था।

रविवार को फाइनल में मेदवेदेव को 7-5, 6-2, 6-2 से हराने के बाद जोकोविच ने अगले दो सप्ताह तक शीर्ष पर अपना स्थान पक्का किया। इससे वह कुल 311 सप्ताह तक शीर्ष पर रहे और इस तरह से रोजर फेडरर का 310 सप्ताह तक शीर्ष पर रहने का एटीपी रिकार्ड तोड़ देंगे।

राफेल नडाल दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। वह आस्ट्रेलियाई ओपन में क्वार्टर फाइनल में हार गये थे। डोमिनिक थीम चैथे दौर में हारने के कारण चैथे स्थान पर खिसक गये हैं। फेडरर घुटने के आपरेशन के कारण आस्ट्रेलियाई ओपन में भाग नहीं ले पाये थे लेकिन वह पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker