GlobelNational

कोरोना से मरने वालों की दैनिक संख्या 100 से कम हुई, सक्रिय मामले भी घटे

नयी दिल्ली, 02 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण में पिछले दिनों अचानक आयी तेजी के बीच राहत की बात यह है कि देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या और सक्रिय मामले दोनों में कमी दर्ज की गयी है। लगातार छह दिन तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 100 से अधिक रहने के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान इनमें कमी दर्ज की गयी और यह 91 रह गयी तथा इसी अवधि में नये मामलों की तुलना में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रहने से सक्रिय मामलों में भी पांच दिन बाद गिरावट हुई। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 48 लाख 54 हजार 136 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 12,286 नये मामले आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 11 लाख 24 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 12,464 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ सात लाख 98 हजार 921 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। सक्रिय मामले 269 घटने से 1.68 लाख से अधिक हो गये हैं। इसी अवधि में 91 मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख 57 हजार 248 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर घटकर 97.07 रह गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.51 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.41 फीसदी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर पहुंच गया है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 613 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 78,825 हो गयी है। राज्य में 5754 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20.30 लाख हो गयी है जबकि 30 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,184 हो गया है।
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1550 घटकर 48,159 रह गये तथा 3475 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख आठ हजार के पार हो गया है जबकि 13 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4210 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 5843 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,336 हो गया है तथा अब तक 9.33 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4009 रह गयी है तथा अभी तक 12,501 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 8.35 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 3293 रह गये हैं और 10,268 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.61 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।
पंजाब में सक्रिय मामले 221 बढ़कर 4853 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.72 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5850 मरीजों की जान जा चुकी है।
छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले बढ़कर 2880 हो गये हैं। राज्य में 3.06 लाख से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं दो और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3842 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 116 बढ़कर 2901 हो गये हैं तथा अब तक 2.55 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3865 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले घटकर 2278 रह गये हैं। वहीं इस महामारी से 8727 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.92 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 2431 हो गये हैं तथा 4410 लोगों की मौत हुई है और 2.63 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 1907 हो गये हैं और 1635 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.95 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 69 बढ़कर 1404 हो गये हैं वहीं एक मरीज की मौत होने से मरने वालों की संख्या 10,911 हो गयी है जबकि 6.27 लाख से अधिक मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 725 हो गये हैं। वहीं 651मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8.82 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 7169 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
बिहार में सक्रिय मामले घटकर 370 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1541 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.60 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3050, राजस्थान में 2787, जम्मू-कश्मीर में 1958, ओडिशा में 1916, उत्तराखंड में 1692, असम में 1093, झारखंड में 1090, हिमाचल प्रदेश में 996, गोवा में 796, पुड्डुचेरी में 669, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 373, चंडीगढ़ में 353, मेघालय में 148, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 91, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 10, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker