
जैसलमेर, 03 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। राजस्थान के जैसलमेर जिले में किराने की दुकान में लगी आग में दो लोग जिंदा जल गए जबकि एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया।
पुलिस के अनुसार यह हादसा मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम 54 आरडी में हुआ। यहां एक किराने की दुकान में आग लग गयी। पुलिस के अनुसार हादसे में राम कुमार व गेमर सिंह जिंदा जल गए। जबकि दुकान मालिक कुन्दन सिंह गम्भीर रूप से झुलस गए। उन्हें उपचार के लिये जोधपुर रैफर किया गया है।