
कोलकाता, 08 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। कोलकाता के घनी आबादी वाले तिलजला इलाके में सोमवार सुबह रबड़ की एक फैक्टरी में आग लग गयी। पुलिस ने इस बारे में बताया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियों को भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि फैक्टरी में आग सुबह करीब साढ़े आठ बजे लगी। फैक्टरी तिलजला मार्ग पर एक बहुमंजिला इमारत में स्थित है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग बुझाने का काम जारी है। समूची इमारत और आस पास की इमारतों को खाली करा लिया गया है।’’