Cricket
अर्नस्ट ने ड्राइव ऑन चैंपियनशिप जीती

ओकाला, 08 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। आस्टिन अर्नस्ट ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जेनिफर कुपचो को पांच शॉट से हराकर ड्राइव ऑन गोल्फ चैंपियनशिप जीती जो उनका तीसरा एलपीजीए खिताब है।
अर्नस्ट और कुपचो पहले दो दौर में संयुक्त बढ़त पर थी। अर्नस्ट ने तीसरे दौर में एक शॉट की बढ़त बनायी और अंतिम दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेलकर कुल 15 अंडर 273 के स्कोर के साथ खिताब जीता।
कुपचो ने शनिवार को आखिरी होल में ईगल बनाया था लेकिन रविवार को वह एक डबल बोगी और तीन बोगी कर बैठी और उनका स्कोर दो ओवर 74 रहा।
कोर्डा बहनों जेसिका और नेली ने इस साल की पहली दो प्रतियोगिताएं जीती थी और अब अर्नस्ट ने अमेरिका को लगातार तीसरा खिताब दिलाया है। ऐसा 2007 के बाद पहली बार हुआ है जबकि अमेरिकी खिलाड़ियों ने सत्र के पहले तीन खिताब जीते।