
देहरादून, 10 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लगी है। नाम तय करने में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने अहम भूमिका निभाई है।
बता दें कि मंगलवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आज सुबह बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। वहीं इस बैठक में गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लगी। विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से चर्चा कर इसकी जानकारी दी। बताया कि तीरथ सिंह रावत आज शाम चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।