Business

उप्र में अपना विस्तार जारी रखेंगे: टाटा संस

लखनऊ, 28 जुलाई (सक्षम भारत)।

टाटा संस के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिये उत्तर प्रदेश की भूमिका को सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए रविवार को कहा कि प्रदेश में कारोबार विस्तार की काफी सम्भावनाएं हैं। चंद्रशेखरन ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 के मौके पर कहा मेरा मानना है कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे महत्वपूर्ण राज्य है। भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिये उत्तर प्रदेश की कामयाबी बेहद महत्वपूर्ण है। यहां टाटा मोटर्स और टीसीएस के सेंटर हैं। हमारी सभी रिटेल कम्पनियों की यहां मौजूदगी है। उन्होंने कहा कि एक कारोबारी समूह के तौर पर हम उत्तर प्रदेश में अनेक सम्भावनाएं देखते हैं। चाहे वह अक्षय ऊर्जा का क्षेत्र हो, पर्यटन हो, एयरलाइंस हो या फिर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, हम सब को बड़े मौके के तौर पर देखते हैं। मुझे खुशी है कि हम उत्तर प्रदेश में अपने विस्तार को जारी रखे हुए हैं। मुझे याद है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीसीएस को लखनऊ से नोएडा ले जाने की खबर को लेकर चिंतित थे। हमने इरादा जाहिर किया कि हम राजधानी नहीं छोड़ेंगे। तब मुख्यमंत्री ने हमसे कहा था कि हम प्रदेश में एक और सेंटर खोलें। आज हम यह केन्द्र खोलने के अंतिम समझौते पर दस्तखत करने की दहलीज पर खड़े हैं। हम प्रदेश के दूसरे हिस्सों जैसे कि प्रयागराज जैसे शहरों में भी अपने काम को विस्तार देने की कोशिश कर रहे हैं। हम प्रदेश में कामयाबी के सपनों को पूरा करने में सहयोग करेंगे ताकि भारत को पांच हजार अरब की अर्थव्यवस्था बनाने में उत्तर प्रदेश अपना योगदान कर सके। सैमसंग-इंडिया के अध्यक्ष एच. सी होंग ने इस मौके पर कहा कि कम्पनी ने अपना पहला प्लांट नोएडा में 1996 में लगाया था। इन सालों में हम उत्तर प्रदेश के बहुत बड़े साझीदार बन गये हैं। कम्पनी ने नोएडा में 5000 करोड़ रुपये की लागत से मोबाइल फोन विनिर्माण इकाई लगायी है। हम नोएडा फैक्ट्री को एक्सपोर्ट हब बनाना चाहते हैं। कार्यक्रम को उद्योग मण्डल फिक्की के अध्यक्ष संदीप सोमानी ने भी सम्बोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker