
भोपाल, 15 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आज यहां स्थित स्मार्ट पार्क में गूलर का पौधा लगाया है। श्री चैहान ने ट्वीट कर कहा ‘आज मैंने स्मार्ट सिटी रोड पर स्मार्ट पार्क में गूलर का पौधा लगाया है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील कि साल में एक बार किसी भी शुभ अवसर पर कम से कम एक पौधा जरूर लगायें। गूलर रक्तस्राव रोकने, डायबिटीज तथा शरीर की जलन व पुराने घाव को ठीक करने में बहुत उपयोगी माना जाता है।