
नई दिल्ली, 22 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। लोकसभा में सोमवार को सदन के अध्यक्ष ओम बिरला के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई है। बिरला कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
सदन की कार्यवाही आरंभ होने के बाद पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने बिरला के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘माननीय लोकसभा अध्यक्ष कोरोना से संक्रमित से हो गए हैं। हम सभी की प्रार्थना है कि वह जल्द स्वस्थ हों और लोकसभा का नेतृत्व करें।’’
प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री डॉक्टर महेंद्रनाथ पांडे ने भी ओम बिरला के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
भाजपा सांसद भगवंत खूबा ने कहा, ‘‘मैं बिरला जी के शीघ्र होने की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि वह जल्द ही सदन का नेतृत्व करेंगे।’’
उल्लेखनीय है कि 58 वर्षीय बिरला 19 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और इसके अगले दिन उन्हें एम्स कोविड केंद्र में निगरानी के लिए भर्ती कराया गया।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने रविवार को एक बयान में बताया कि बिरला की हालत स्थिर है और उनके महत्वपूर्ण अंग सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं।