Entertainment
आदिपुरुष में काम करेंगी काजोल!

मुंबई, 22 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री काजोल फिल्म आदिपुरुष में काम करती नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड निर्देशक ओम राउत इन दिनों दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास को लेकर फिल्म आदिपुरुष बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रभास इस फिल्म में राम जबकि सैफ अली खान ‘लंकेश’ का किरदार निभाएंगे। कृति सेनॉन फिल्म में सीता का किरदार निभाने वाली है। चर्चा है कि इस फिल्म में अब काजोल की भी एंट्री हो गई है। कहा जा रहा है कि काजोल फिल्म में एक बेहद अहम किरदार निभाने वाली हैं। काजोल के किरदार को अभी काफी गुप्त रखा गया है। इससे पूर्व काजोला ओम राउत की फिल्म तान्हाजी में काम कर चुकी हैं। यदि काजोल फिल्म आदिपुरूष का हिस्सा होती हैं तो यह उनकी निर्देशक ओम राउत के साथ दूसरी फिल्म होगी।