Business
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे टूटा

मुंबई, 25 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारत और दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों से उपजी चिंता के चलते रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे टूटकर 72.62 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.68 के स्तर पर खुला और बाद में नुकसान की भरपाई करते हुए 72.62 पर आ गया। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत बढ़कर 92.55 पर था। दूसरी ओर वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.04 प्रतिशत गिरकर 63.55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।