पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान भी हुए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली, 30 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। पूर्व भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसी के साथ इरफान कोरोना से संक्रमित होने वाले चैथे भारतीय क्रिकेटर हैं,जिन्होंने हाल ही में रायपुर में सम्पन्न हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था। इरफान से पहले, उनके बड़े भाई यूसुफ, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और एस. बद्रीनाथ कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। सभी ने ट्वीट कर उक्त जानकारी दी। इरफान ने ट्वीट किया, ष्मेरा कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया है। हालांकि मेरे में कोई लक्षण नहीं हैं। मैंने खुद को अलग-थलग कर लिया है और घर पर ही रह रहा हूं। मैं अनुरोध करूंगा कि जो लोग हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे कृपया खुद का परीक्षण कराएं।ष् उन्होंने आगे कहा,ष्आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए यही आग्रह करूंगा कि सभी मास्क पहने और सामाजिक दूरी बनाए रखें।ष् बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज एक निजी टूर्नामेंट है,जिसे बीसीसीआई की मंजूरी नहीं थी क्योंकि यह केवल सेवानिवृत्त क्रिकेटरों के लिए था। सबसे बुरी बात यह थी कि आयोजकों ने स्टेडियम में भीड़ की आवाजाही को प्रतिबंधित नहीं किया था। दर्शक मास्क नहीं पहन रहे थे और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के आयोजकों द्वारा बनाये गए बायो-बबल पर सवाल उठाए जा रहे थे।