
गुवाहाटी/असम, 31 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। राहुल गांधी और अमित शाह की असम में आज रैलियां होने वाली है। तीसरे चरण के चुनाव के लिए राहुल गांधी असम में दो सभाओं को संबोधित करेंगे तो वहीं अमित शाह तीन रैलियां करेंगे।
असम में राहुल गांधी ने कामख्या मंदिर में पूजा कर जीत का आशीर्वाद लिया। उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तमिलनाडु और केरल में चुनाव प्रचार करने पहुंचेंगे। दोनों ही राज्यों में छह अप्रैल को वोटिंग होनी है। बता दें बंगाल और असम में गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान होना है। बंगाल में 30 सीटों पर वोटिंग होगी जबकि असम में 39 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इससे पहले इन राज्यों में मंगलवार को चुनाव प्रचार थम गया।
कामाख्या मंदिर में पूजा के बाद राहुल मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि पार्टी मतदाताओं से किया हर वादा पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पांच गारंटी दी हैं, ये हमारा चुनाव का मुख्य मुद्दा है। हम भाजपा जैसे नहीं हैं, हमने छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक में कहा था कि कर्ज माफ करेंगे और किया।
चाय बागानों के मजदूरों को न्यूनतम 365 रुपये प्रतिदिन की हमारी गारंटी को याद रखना चाहिए। बता दें कि राज्य में तीन चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान 27 मार्च को हुआ। दूसरे चरण का मतदान गुरुवार एक अप्रैल को होना है। वहीं तीसरे चरण का मतदान छह अप्रैल को होगा। नतीजे दो मई को आएंगे।