Cricket
रीयाल मैड्रिड ने लीवरपूल को हराया

मैड्रिड, 07 अप्रैल (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। विनिसियस जूनियर के दो गोल की बदौलत रीयाल मैड्रिड ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पहले चरण में मंगलवार को यहां लीवरपूल को 3-1 से शिकस्त दी।
ब्राजील के विनिसियस उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने क्लब की ओर से पहली बार किसी मैच में दो गोल दागे।
विनिसियस के अलावा मार्को असेंसियो ने भी मैड्रिड की टीम की तरफ से एक गोल दागा।
लीवरपूल की ओर से एकमात्र गोल मोहम्मद सालाह ने दूसरे हाफ में किया।
इस जीत की बदौलत मैड्रिड ने दो साल के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।