
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (ऐजेंसी/सक्षम भारत)।उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री भूमिधर बर्मन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।श्री नायडू ने सोमवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि उनकी संवेदनाएं श्री बर्मन के परिजनों के साथ हैं।उन्होंने कहा, “असम के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूमिधर बर्मन जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं और शोक संतप्त परिजनों एवं सहयोगियों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।”
रविवार शाम को लंबी बीमारी के बाद 91 वर्षीय श्री बर्मन का निधन एक निजी अस्पताल में हो गया।वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री बर्मन दो बार असम के मुख्यमंत्री रहे।सात बार विधायक रहे श्री बर्मन पहली बार 1967 में विधानसभा के लिए चुने गए थे।पेशे से डॉक्टर श्री बर्मन ने 1958 में डिब्रूगढ़ मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री ली थी।