Cricket

अर्जेंटीना दौरे से हमें ओलंपिक से पहले अपनी स्थिति का आकलन करने का मौका मिला: रीड

बेंगलुरू, 20 अप्रैल (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने मंगलवार को कहा कि अर्जेंटीना का हाल का दौरा बेहद लाभकारी रहा क्योंकि इससे उन्हें तोक्यो ओलंपिक से तीन महीने पहले अपनी टीम का आकलन करने का मौका मिला।

भारत ने अपने दोनों एफआईएच प्रो लीग मैचों में अर्जेंटीना को पराजित किया तथा मौजूदा ओलंपिक चैंपियन के खिलाफ चार अभ्यास मैचों में से दो में जीत दर्ज की।

रीड ने खिलाड़ियों के राष्ट्रीय शिविर में लौटने के बाद मंगलवार को कहा, ‘‘अर्जेंटीना में ये मैच अपनी स्थिति का आकलन करने के लिहाज से हमारे लिये बेहद महत्वपूर्ण थे क्योंकि तोक्यो ओलंपिक खेलों में 100 दिन से भी कम का समय बचा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने ब्यूनस आयर्स में कुछ अभ्यास सत्रों में भी हिस्सा लिया और हम आतिथ्य के लिये अर्जेंटीना हॉकी परिसंघ के आभारी हैं। ‘‘

एक साल के लिये स्थगित किये गये तोक्यो ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे।

अनिवार्य पृथकवास के बाद 22 सदस्यीय संभावित टीम के अन्य 11 सदस्यों के साथ भारतीय खेल प्राधिकरण के बेंगलुरू स्थित परिसर में अभ्यास करेगी।

शिविर में भाग लेने वाली संभावित टीम इस प्रकार हैः पीआर श्रीजेश, कृष्ण बी पाठक, सूरज कार्केरा, बीरेंद्र लाकड़ा, रूपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, गुरिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, नीलकांत शर्मा, सुमित, जसकरन सिंह , राजकुमार पाल, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, शमशेर सिंह, दिलप्रीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा, कोठाजीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, दिप्सन तिर्की, नीलम संदीप खेस, चिंगलेनसना सिंह कंगुजाम, एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह और गुरजंत सिंह।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker