Business

अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे गिरकर 75.06 पर

मुंबई, 23 अप्रैल (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अमेरिकी डालर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 12 पैसे गिरकर 75.06 रुपये प्रति डालर पर रहा। घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत और कोविड- 19 के बढ़ते मामलों से निवेशकों की धारणा कमजोर बनी हुई है।

विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि विदेशी मुद्रा की निकासी का निवेशकों की धारणा पर असर रहा।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा में कारोबार की शुरुआत 75.02 रुपये प्रति डालर की दर पर हुई और थोड़ी ही देर में यह और गिरकर 75.06 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। पिछले बंद भाव के मुकाबले इसमें 12 पैसे की गिरावट रही।

बृहस्पतिवार को डालर के मुकाबले रुपया 74.94 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,32,730 नये मामले दर्ज किये गये हैं। इन्हें मिलाकर कोविड-19 संक्रमण के अब तक कुल मामले 1,62,63,695 तक पहुंच गये हैं। वहीं इनमें से सक्रिय मामलों की संख्या 24 लाख का आंकड़ा पार कर गई है।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती आंकने वाला डालर सूचकांक शुक्रवार को 0.15 प्रतिशत गिरकर 91.19 अंक पर रहा।

वहीं, कच्चे तेल का ब्रेंट क्रूड वायदा भाव 0.58 प्रतिशत बढ़कर 65.78 डालर प्रति बैरल पर रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker