GlobelNational

पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए आठवें/अंतिम चरण का मतदान शुरू

कोलकाता, 29 अप्रैल (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। कोरोना की दूसरी लहर के बीच पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के आठवें एवं अंतिम चरण के लिए गुरुवार सुबह सात बजे से राज्य की 294 सीटों में से 35 सीट पर मतदान शुरू हो गया। जो साढ़े शाम छह बजे तक चलेगा।
बंगाल में अंतिम चरण में चार जिलों मालदा, कोलकाता उत्तरी, मुर्शिदाबाद और वीरभूम की 35 विधानसभा सीटों के लिए आज शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू गया है। जिनमें से वीरभूम और मुर्शिदाबाद के 11-11, कोलकाता उत्तर के सात तथा मालदा के छह विधानसभा सीटों में मतदान हो रहा है। राज्य में अंतिम चरण में 35 महिला प्रत्याशियों समेत कुल 283 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला दांव पर होगा।
इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 53,55,835 पुरुष, 41,21,735 महिला मतदाताओं और 158 उभयलिंगी मतदाताओं समेत 84,77,728 मतदाता करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 43,55,835 है। मतदान के लिए कुल 11,860 मतदान स्थल बनाये गये हैं।
राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी हैं क्योंकि इन चुनावों से तय होगा कि मुख्यमंत्री एवं तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी दो मई को होने वाली मतगणना के बाद तीसरे कार्यकाल के लिए लौट पायेंगी या नहीं। वैसे केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने सुश्री बनर्जी को इस बार सत्ता से बेदखल करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।
राज्य में आठवें चरण के लिए स्वतंत्रण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केन्द्रीय बलों की 641 कंपनियों को तैनात किया गया है। जिनमें से 224 बीरभूम जिले, 212 मुर्शिदाबाद, 110 मालदा और 95 उत्तरी कोलकाता में तैनात किया गया है।
भीड़ से बचने के लिए प्रत्येक बूथ में केवल 1000 मतदाता वोट डाल सकेगे और मतदान कर्मियों का टीकाकरण करने के भी उपाय किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker