GlobelNational

दिल्ली में कोरोना के 12,651 नये मामले, 319 मौतें

नई दिल्ली, 11 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 12,651 नये मामले सामने आये और 319 और मरीजों की मौत हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या नए संक्रमितों से अधिक रही और यह संख्या 13,306 तक पहुंच गयी। राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। दिल्ली में सोमवार को सक्रिय मामले घटकर 85,258 पहुंच गये। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 12,651 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 13,36,218 पहुंच गयी है। इस दौरान 13,306 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 12,31,297 हो गयी। इस दौरान 319 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 19,663 पर पहुंच गया।राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 66,234 नमूनों का परीक्षण किया गया। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,764 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया जिनमें से 1,160 को पहली खुराक जबकि 604 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। राजधानी में अब तक 38,77,400 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker