Business
शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे टूटा

मुंबई, 12 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी और अमेरिकी मुद्रा के मजबूत रुख के चलते भारतीय रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 73.51 के स्तर पर आ गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों को घरेलू बाजार में महंगाई और आईआईपी के आंकड़ों का इंतजार है। इसके अलावा वे देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों से भी चिंतित हैं।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 73.51 पर खुली, जो पिछले बंद के मुकाबले 17 पैसे की गिरावट दर्शाता है।
रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.34 पर बंद हुआ था।
इसबीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.01 फीसदी बढ़कर 68.56 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।