Business
दिल्ली थोक जिंस बाजार में स्थिर रहे दाम

नई दिल्ली, 14 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। विदेशों में खाद्य तेलों में तेजी के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में शुक्रवार को इनमें टिकाव देखा गया।
खाद्य तेलों के साथ दालों, अनाजों और गुड़-चीनी के दाम भी स्थिर रहे।
तेल-तिलहन: वैश्विक स्तर पर जुलाई का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.41 सेंट चढ़कर 66.19 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में ईद का अवकाश रहा।
ईद के मौके पर स्थानीय बाजार में भी कारोबार सुस्त रहा।
सरसों तेल, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया तेल, पाम ऑयल और वनस्पति के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।