
श्रीनगर, 17 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। श्रीनगर जिले के खानमोह इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए है जिन्हें मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। सुरक्षाबलों को सोमवार सुबह खानमोह इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इस पर एसओजी, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इलाके में पहुंच गई और आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इलाके में यह आतंकी एक मकान में छिपे हुए थे। सुरक्षाबल जब घर-घर की तलाशी ले रहे थे तभी एक मकान में छिपे इन आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अभी तक एक आतंकी को मार गिराया है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए है जिन्हें मार गिराने के लिए खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी थी।