GlobelNational

चक्रवाती तूफान के राजस्थान की तरफ बढने से आज सुबह रिमझिम बारिश का दौर शुरु

जयपुर, 18 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। चक्रवाती तूफान के राजस्थान की तरफ बढने से राजधानी जयपुर सहित कई स्थानों पर आज सुबह से रिमझिम बारिश का दौर शुरु हो गया। बादल छाये हुए है और जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कई जगहों पर रिमझिम बरसात हो रही है। इससे मौसम खुशनुमा बन गया। चक्रवाती तूफान ताऊ ते गुजरात में प्रवेश करने के बाद अब राजस्थान की तरफ बढ़ा है। इस कारण सुबह से हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। तूफान के कारण डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा जिले में भारी बारिश की संभावना के चलते प्रशासन ने ग्रामीणों से घर से बाहर न निकलने की अपील की है और राहत-बचाव के लिए एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई है। बिजली व्यवस्था गड़बड़ाने की आशंका के मद्देनजर सभी अस्पतालों पर बिजली और ऑक्सीजन की व्यवस्था बनी रहने की तैयारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान दोपहर बाद राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र से प्रवेश करने की संभावना है और इससे तेज हवाएं चलेगी। इसके साथ ही तेज बारिश भी शुरू हो सकती है। चक्रवात का सबसे ज्यादा असर उदयपुर एवं जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में देखने को मिल सकता। इससे अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कई जिलों में 19 मई को तेज बारिश होने की संभावना बताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker