
-: ऐजेंसी सक्षम भारत :-
तथागत गौतम बुद्ध की 2564वीं जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र राज्य के माननीय राज्यपालए भारतीय रिपब्लिकन पार्टी ;आठवलेद्ध के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्रीए भारत सरकार माननीय रामदासजी आठवले साहब माननीय भगत सिंहजी कोश्यारी का राजभवन में स्वागत किया गया। ना रामदासजी आठवले की ओर से बुद्ध की मूर्ति भेंट की गई। इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा बौद्ध गुरु भिक्कू को चिवर्धन दिया गया।
इस अवसर पर भांते वीररत्नए भांते कश्यपए मां कल्पना सरोजए मां आशीष देशपाड़ेए मां घनश्याम चिरंकरए मां प्रवीण मोरे आदि मौजूद थे