Business
जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट को एमएमआरडीए से 1,307.88 करोड़ रुपये का ठेका मिला

नई दिल्ली, 31 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। सिविल इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसे एमएमआरडीए से 1,307.88 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह ठेका मुंबई मेट्रो रेल परियोजना के आंशिक डिजाइन और निर्माण के लिए है।
जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट ने बताया, ‘‘कंपनी को मुंबई महानगरीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) से मुंबई मेट्रो रेल परियोजना के शेष कार्यों के आंशिक डिजाइन और निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है। परियोजना की राशि 1,307.88 करोड़ रुपये है।’’