राधिका आप्टे ने शेयर कीं बोल्ड ग्लैमरस तस्वीरें, यूजर्स के आए ‘अंधाधुन’ कॉमेंट्स

मुंबई, 23 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस राधिका आप्टे फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंसेस के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा वह बोल्ड फोटोशूट के कारण भी लाइमलाइट में रहती हैं। अब एक बार फिर उनकी ऐसी ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
राधिका ने दो फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। इनमें वह बोल्ड और ग्लैमरस अवतार में दिख रही हैं। उन्होंने वाइट बिकीनी पहन रखी है और उसके ऊपर ब्लैक कलर की लंबी जैकेट डाली हुई है। इसके साथ ही गले में खूबसूरत नेकलेस पहना हुआ है।
अब ऐक्ट्रेस की इन पिक्चर्स को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं। कोई कॉमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी बना रहा है तो कोई फायर वाले इमोजी पोस्ट कर रहा है।
बता दें, हाल ही में राधिका के खिलाफ ट्विटर पर बायकाट राधिका आप्टे ट्रेंड हुआ था। इसकी वजह उनकी चर्चित फिल्म ‘पार्च्ड’ थी जिसमें उन्होंने अपने को-स्टार्स के साथ कुछ बोल्ड सीन किए थे। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन सीन्स को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया था।