GlobelNational

समाज के सभी वर्गों को सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार ने कड़े फैसले लिए: नकवी

-इकबाल सिंह लालपुरा ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला

नई दिल्ली, 10 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और आयोग के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में लालपुरा ने कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार ने बड़े से बड़े और कड़े से कड़े फैसले लिए हैं। श्री नकवी ने कहा कि इकबाल सिंह के सामाजिक साहित्यिक और राजनीतिक अनुभवों से आयोग को फायदा पहुँचेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद समाज के सभी वर्गों को सशक्त बनाने के लिए उनकी सरकार ने बड़े से बड़े और कड़े से कड़े फैसले लिए जिसका असर अब दिखाई देने लगा है। उन्होंने कहा कि 1984 के सिख दंगा पीड़ितों को वर्षों से न्याय नहीं मिल रहा था लेकिन उनकी सरकार ने एसआईटी का गठन किया उसके बाद गुनहगारों को सजा मिलना भी शुरू हो गया। मोदी सरकार ने सिख दंगा पीड़ितों को पाँच-पाँच लाख राशि देकर राहत पहुँचाने का काम किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा के लिए एक बड़ा फैसला किया जो आगामी नवम्बर या दिसम्बर में शुरू होगा। इसके तहत प्रमुख पटना साहिब, दमदमा साहिब समेत विभिन्न गुरुद्वारों की यात्रा कराई जाएगी। मोदी सरकार समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए काम करती है। समाज का हर व्यक्ति सुरक्षित रहे और विकास में बराबर का भागीदार बने यही सरकार का लक्ष्य है। गौरतलब है कि पूर्व आईपीएस अधिकारी लालपुरा कई किताबों के लेखक भी हैं। वहीं इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो उन पर विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने का वह पूरा प्रयास करेंगे। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी लालपुरा सिख समुदाय से दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें 1992 में अल्पसंख्यक आयोग को वैधानिक शक्ति मिलने के बाद अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले 2003 में तरलोचन सिंह अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष बने थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker