Crime

ई-गिरदावरी के कार्य को करें सावधानीपूर्वक व समयबद्घ पूरा: डा. सोनी

कैथल, 22 अगस्त (ऐजेंसी सक्षम भारत)। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि ई-गिरदावरी के कार्य को सावधानी पूर्वक करें। इस कार्य को करते समय जमीन के मालिक, किसान को मौके पर साथ रखे ताकि पूरी पारदर्शिता से कार्य सम्पन्न हो सके। आगामी 5 सितम्बर तक जिला के ई-गिरदावरी शतप्रतिशत पूरी हो जानी चाहिए। ई-गिरदावारी के करने के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके साथ-साथ 31 अगस्त तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों का ब्यौरा अपलोड करना सुनिश्चित करें। डॉ.प्रियंका सोनी लघु सचिवालय स्थित सभागार में राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों, ग्राम सचिवों की बैठक लेकर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दे रही थी। इस मौके पर ई-गिरदावरी करने के कार्य संबंधी डैमो दिखाकर विस्तृत जानकारी दी गई। उपायुक्त ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार ई-गिरदावरी के कार्य को समयबद्घ व सावधानीपूर्वक करना है, पूरा ब्यौरा सही दर्ज होना चाहिए। आने वाले समय में जमाबंदी अपडेट की सुविधा निरंतर चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि जिला में ई-गिरदावरी के कार्य को तेजी के साथ पूरा करें। किसानों को इसके बारे में पूरी तरह जागरूक किया जाए। ई-गिरदावरी करते समय किसान के साथ तालमेल बनाकर पूर्णतः पारदर्शी तरीके से कार्य को पूरा किया जाए। जिला के सभी पटवारियों को ई-गिरदावरी के लिए नए टेबलेट दिए जा रहे हैं ताकि इस कार्य को और अधिक जल्दी किया जा सके। उपायुक्त ने ई-गिरदावरी के कार्य को और अधिक सुगम व तेजगति से पूर्ण करने के लिए राजस्व विभाग के पटवारियों को नया टेबलेट देने की शुरूआत की। सभी सात खंडों में ई-गिरदावरी में तेजी से कार्य करने वाले सात हलका पटवारियों को टेबलेट दिए, जिनमें कैथल खंड के पटवारी विनोद कुमार, पूंडरी खंड के रामेश्वर सिंह, कलायत खंड के खुशनसीब, गुहला खंड के राजेश कुमार,सीवन खंड के दीपक कुमार,राजौंद खंड के विकास वालिया तथा ढांड खंड के राकेश कुमार शामिल हैं।

हॉल छोटा होने के कारण कैंसल हुआ मैटः कोच
इस बारे में खेल विभाग कैथल के कोच विजय कुमार ने कहा कि हरि सिंह अखाड़े में पहलवान खिलाडियों के लिए विभाग की तरफ से 12 बाई 12 का मैट मंजूर किया गया था, लेकिन हॉल छोटा होने के कारण रद्द कर दिया गया। इसी प्रकार जिम के समान के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों के पास फाइल भेजी थी, जो ऊपर से रिजैक्ट कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker