संदिग्ध परिस्थितियों में युवक फांसी के फंदे से लटका मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,
बॉडी रख किया प्रदर्शन, मुकदमा दर्ज |
आलमबाग| मानक नगर थाना क्षेत्र में स्थित प्रिंटिंग प्रेस में कार्यरत एक कर्मचारी का बुधवार दोपहर प्रेस में ही संदिग्ध परिस्थितियों फंदे से लटका हुआ शव मिला था | प्रेस मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में युवक को फंदे से उतार लोकबंधु अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया | वहीं गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव मिलने पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया और घंटो प्रदर्शन करने लगे | पुलिस द्वारा हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज होने के बाद परिजन शांत हुए और मृतक के शव का दाह संस्कार किया |
अली नगर सुनहरा लाला खेड़ा थाना कृष्णा नगर निवासी सत्य प्रकाश उर्फ सोनू (30) पुत्र स्व मूलचंद यादव विगत छ वर्षो से मानक नगर क्षेत्र में स्थित शिवम प्रिंटिंग प्रेस में छपाई मशीन पर काम करता था | बुधवार दोपहर करीब 2 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में सोनू को प्रेस में ही दरवाजे से अंगौछे के सहारे लटका देख प्रेस मालिक राजेश शर्मा ने इसकी जानकारी परिजनों को दी मौके पर पहुंचे युवक के परिजन ने युवक को फंदे से उतार लोकबंधु अस्पताल ले गए जहाँ जाँच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था वहीं गुरुवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव मिलने के बाद घर पहुंचे परिजनों ने पुलिस पर उदासीनता का आरोप लगा आक्रोशित हो गए और सैकड़ो की संख्या में शव को लेकर कानपुर रोड घेरने के मंसूबे से कूच कर दिए लेकिन कृष्णा नगर पुलिस प्रदर्शनकारियों को विजय नगर पुरानी पुलिस चौकी के पास रोक लिया | मृतक के परिजन और सैकड़ो की संख्या में प्रदर्शनकारी हत्या का आरोप लगा प्रिंटिंग प्रेस मालिक पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर घंटो प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे | जानकारी होने पर मौके पर अपनी टीम संग पहुंचे मानक नगर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने अपने अधिकारियो को मामले की जानकारी दे परिजनों की शिकायत पर प्रिंटिंग प्रेस मालिक के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर परिजनों को शांत कराया जिसके बाद परिजनों ने मृतक का दाह संस्कार किया |