Entertainment
ऋतिक रौशन को लेकर एक्शन थ्रिल्म बनायेंगे करण जौहर!

मुंबई, 05 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर, माचो मैन ऋतिक रौशन को लेकर एक्शन थ्रिल्म बनाने जा रहे हैं। करण जौहर इन दिनो रॉम-कॉम ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बना रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र हैं। करण जौहर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ खत्म करते ही अपनी एक्शन थ्रिलर की शूटिंग में लग जाएंगे। बताया जा रहा है कि करण जौहर की इस एक्शन थ्रिलर में ऋतिक रोशन दिखाई दे सकते हैं। करण जौहर को लगता है कि एक्शन जॉनर में डेब्यू करने के लिए उन्हें ऋतिक रौशन से बेहतर साथी नहीं मिलेगा।ऐसे में यह संभव है कि ऋतिक रौशन जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की एक्शन थ्रिलर में दिखाई दें।