
नई दिल्ली, 14 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने संत कबीर को भावपूर्ण नमन करते हुए उन्हें महान समाज सुधारक बताया है। श्री नायडू ने संत कबीर जयंती के अवसर पर मंगलवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि संत कबीर की शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रही है। श्री नायडू ने संत कबीर के दोहे- “ज्यों तिल माही तेल है, ज्यों चकमक में आग। तेरा साईं तुझमें बसे, जाग सके तो जाग”- का उल्लेख करते हुए कहा कि वह कवि, संत और महान सुधारक थे। उन्होंने कहा,” भारत की निर्गुण परंपरा के मूर्धन्य कवि और समाज सुधारक संत कबीर की जयंती पर सामाजिक रूढ़ियों के विरुद्ध उनके संदेश और मानवता की आध्यात्मिक एकता में उनके विश्वास को सादर स्मरण करता हूं।”