प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के लिए पति के साथ मिलकर मां को पीटा

नई दिल्ली, 15 सितंबर (सक्षम भारत)। जीटीबी एंक्लेव इलाके में प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के लिए 45 साल की बेटी ने पति के साथ मिलकर अपनी मां की पिटाई कर उसे घर से निकालकर ताला लगा दिया। आरोप है कि बेटी जबरन 80 हजार पेंशन के लालच में अपने पिता को भी साथ रोहिणी ले गई। परेशान 75 साल की मां ने बेटी के खिलाफ जीटीबी एंक्लेव थाने में तहरीर दी। पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपित बेटी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त मीरा सरकार (75) अपने परिवार के साथ आर ब्लॉक, दिलशाद गार्डन में रहती हैं। इनके परिवार में पति सुबोध चंद्र (85) के अलावा एक बेटा मृनाल सरकार (42) के अलावा बेटी शिल्पी (45) है। सुबोध सरकारी पद पर रिटायर हैं। उनको 80 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलती है। बेटा मृनाल अमेरिका में सॉ टवेयर इंजीनियर है। बेटे के विदेश में रहने के कारण मीरा व उनके पति सुबोध पिछले तीन वर्षों से रोहिणी में अपनी बेटी शिल्पी के साथ रहती थीं। मीरा का आरोप है कि प्रॉपर्टी देखकर बेटी की नीयत खराब हो गई। बेटी चाहती थी कि असम में उनकी पैतृक जमीन व दिलशाद गार्डन वाला मकान माता-पिता उसके नाम कर दें। लेकिन बेटे का हिस्सा होने की बात कर मीरा हमेशा उससे मना कर देती थीं।
आरोप है कि इसी बात पर शिल्पी मां के साथ मारपीट करती थी। शुकव्रार को नाराज होकर मीरा और सुबोध बेटी के घर से दिलशाद गार्डन अपने घर वापस आ गए। इस बीच अगले दिन दोपहर 2.00 बजे शिल्पी अपने पति देबोज्योति देवनाथ के साथ दिलशाद गार्डन पहुंची। मीरा ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने कुंडी तोड़ दी। शिल्पी व उसके पति ने मीरा को बुरी तरह पीटा। बाद में वह पिता सुबोध को जबरन अपने साथ ले गई। मां को घर से बाहर निकालकर उसने दरवाजे पर अपना ताला डाल दिया। पीडि़त वारदात के बाद डर गई है। अगले दिन वह बेटे के दोस्त के साथ थाने पहुंची और बेटी व दामाद के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपित बेटी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।