ईडी ने मोइन कुरैशी मामले में दिल्ली में फार्महाउस, बीकानेर में एक किला कुर्क किया

नई दिल्ली, 17 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि उसने विवादास्पद मांस निर्यातक मोइन कुरैशी के खिलाफ धन शोधन के एक मामले की जांच के तहत दिल्ली में एक फार्महाउस और राजस्थान के बीकानेर में एक पुराना किला कुर्क किया है। ईडी ने एक बयान में कहा कि ये संपत्तियां मुखौटा कंपनियों की आड़ में रखी गई थी, जिनका नियंत्रण कुरैशी द्वारा किया जाता था। बयान में कहा गया है कि धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत कुर्की का एक अस्थायी आदेश जारी किया गया था और संपत्तियों का कुल मूल्य 9.35 करोड़ रुपये है। ईडी ने कहा, अचल संपत्तियां दिल्ली, राजस्थान, देहरादून और गोवा में है। कुर्क संपत्तियों में दिल्ली के छतरपुर इलाके में स्थित एक फार्महाउस और राजस्थान के बीकानेर जिले में एक पुराना किला शामिल है। एपी सिंह सहित सीबीआई के कुछ पूर्व निदेशकों के साथ अपने कथित संदिग्ध संपर्कों को लेकर तथा हाई प्रोफाइल लोगों के खिलाफ सीबीआई जांचकर्ताओं को धन एवं अन्य चीजों के एवज में प्रभावित करने को लेकर कुरैशी ईडी और सीबीआई जांच के दायरे में है। कुरैशी की गिरफ्तारी के बाद ईडी आरोपपत्र भी दाखिल कर चुकी है।