दिल्ली एयरपोर्ट पर 21 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ सहित विदेशी गिरफ्तार

नई दिल्ली, 22 सितंबर (सक्षम भारत)। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरार्ष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ ने 21 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ के साथ एक विदेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्कर यह मादक पदार्थ लेकर ऑस्ट्रेलिया जाने के प्रयास में था। लेकिन सीआईएसएफ के जवानों ने शक होने पर आरोपी की तलाश ली तो उसके पास से छोटे छाटे पैकेट में सात किलोग्राम मादक पदार्थ छीपा कर रखा हुआ था। सीआईएसएफ ने आगे की जांच के लिए आरोपी को कस्टम के अधिकारियों को सौंप दिया है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11.30 बजे को मौहम्मद उमर टुरे नाम का युवक मेलबर्न जाने के लिए आईजीआई हवाईअड्डे पहुंचा था। मौहम्मद उमर टुरे को एयर इंडिया की उडान पकड़नी थी। जांच के दौरान सीआईएसएफ के जवानों को उसकी संदिग्ध हरकतों को देखकर उस पर शक हुआ। जिसके बाद जवानों ने उसकी जांच की। जांच के दौरान उकसे पास से 7 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया। अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 21 करोड़ रुपये बताई जाती है। फिलहाल कस्टम के अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं वह यह मादक पदार्थ कहां से लाया था और इसे कहां पहुंचाने का जा रहा था।