Cricket
अटवाल बरमूडा में संयुक्त 49वें स्थान पर रहे

साउथम्पटन (बरमूडा), 31 अक्टूबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल यहां बटरफील्ड बरमूडा चैंपियनशिप के अंतिम दौर में दो ओवर 73 के स्कोर से संयुक्त 49वें स्थान पर रहे। टूर्नामेंट की शुरुआत आठ अंडर 63 के शानदार स्कोर से करने वाले अटवाल ने अंतिम दौर के पहले होल में बर्डी लगाई। वह हालांकि तीसरे और नौवें होल में बोगी कर गए। अंतिम नौ होल में अटवाल ने 16वें और 18वें होल में बोगी की लेकिन 17वें होल में बर्डी लगाई जिससे उनका स्कोर दो ओवर रहा। आयरलैंड के सीमस पावर ने अंतिम दौर में एक अंडर 70 के स्कोर से थॉमस डेट्री को एक शॉट से पछाड़कर खिताब जीता।