Cricket
ऑगर-एलियासिम ने स्विस इंडोर का खिताब जीता

बासेल, 31 अक्टूबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। कनाडा के फेलिक्स ऑगर-एलियासिम ने रविवार को फाइनल में होल्गर रूने को हराकर स्विस इंडोर टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता जो अक्टूबर में उनका तीसरा खिताब है। ऑगर-एलियासिम ने रूने को फाइनल में सीधे सेट में 6-3, 7-5 से हराया। ऑगर-एलियासिम ने टूर्नामेंट के दौरान पांच मैच में एक भी बार अपनी सर्विस नहीं गंवाई। रविवार को रूने को भी उनके खिलाफ तीन ब्रेक प्वाइंट मिले लेकिन उन्होंने तीनों बचा लिए। दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी ऑगर-एलियासिम ने इससे पहले अक्टूबर में इटली के फ्लोरेंस और बेल्जियम के एंटवर्प में भी खिताब जीते थे।