Cricket
फीफा की क्षमता निर्माण कार्यशाला दिल्ली में शुरू

नई दिल्ली, 26 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारतीय राज्य फुटबाल संघों के लिये दो दिवसीय फीफा क्षमता निर्माण कार्यशाला गुरुवार से राष्ट्रीय राजधानी में शुरू हो गयी। इस कार्यशाला में दस राज्य संघों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं जिनमें अध्यक्ष, महासचिव, चेयरमैन और राज्य विकास प्रबंधक भी शामिल हैं। यह कार्यक्रम ‘फीफा फारवर्ड’ के अंतर्गत आता है जिसकी शुरुआत 2018 में की गयी थी। यह कार्यक्रम शुरू में 11 राज्यों में शुरू किया गया था।