
नई दिल्ली, 02 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलेह से माले में मुलाकात की और द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा की। सिंह ने सोमवार को मालदीव की अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘माले में राष्ट्रपति कार्यालय में इब्राहिम मोहम्मद सोलेह के साथ शानदार बैठक हुई। हमने भारत तथा मालदीव के बीच संबंधों को और मजबूत करने से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा की।’’