ओएनजीसी को मुंबई अपतटीय क्षेत्र में मिले तेल-गैस के दो भंडार

नई दिल्ली, 11 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस कंपनी ओएनजीसी ने मुंबई अपतटीय इलाके के दो ब्लॉक में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के भंडार की खोज की है।
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि हाल ही में मुक्त क्षेत्र लाइसेंसिंग दौर (ओएएलपी) में हासिल किए गए इन ब्लॉक में ‘अमृत’ और ‘मूंगा’ नाम के क्षेत्रों में तेल-गैस भंडार मिला है।
हालांकि कंपनी ने अरब सागर में स्थित इन क्षेत्रों में मिले भंडार का ब्योरा नहीं दिया है। उसने कहा कि इन भंडारों का विस्तृत आकलन किया जा रहा है।
ओएनजीसी की निदेशक (अन्वेषण) सुषमा रावत ने कहा कि ओएएलपी-1 और ओएएलपी-3 दौर में हासिल ब्लॉक में मिली इस कामयाबी के साथ कंपनी ने भारत के हाइड्रोकार्बन संसाधनों की विशाल संभावनाओं के उपयोग को लेकर प्रतिबद्धता दर्शाई है।