
-: सक्षम भारत :-
अलवर मोती डूंगरी स्थित महाराणा प्रताप पार्क में महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने को लेकर सर्व समाज संघर्ष समिति द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया जितेंद्र राठौड़ ने बताया की नगर विकास न्यास की बैठक में जनप्रतिनिधि एवं न्यास के अधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से उपरोक्त विषय पर प्रस्ताव लेकर निर्माण कार्य की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई थी लेकिन राजनैतिक विरोधाभाश के कारण महाराणा प्रताप की मूर्ति को अभी तक नहीं लगाया गया है जबकि 40 लाख रूपये की लागत से महाराणा प्रताप पार्क का निर्माण तो कर दिया गया परन्तु पार्क में 30 लाख रूपये की लागत से प्रस्तावित महाराणा प्रताप की मूर्ति का सफाई एवं फिक्सिंग कार्य अभी तक सरकार एवं जिला प्रशासन स्तर पर लम्बित है इतने लम्बे समय से महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित नहीं होने से सर्वसमाज में भारी रोष है ऐसे में सर्वसमाज संघर्ष समिति ने जिला कलेक्टर से मांग की है की जल्द से जल्द मोती डूंगरी स्थित महाराणा प्रताप पार्क में महारणा प्रताप की मूर्ति स्थापित की जाए
रिपोर्ट:अजय शर्मा, अलवर