Business
मारुति की ऑल्टो की बिक्री 45 लाख इकाई के आंकड़े के पार

नई दिल्ली, 03 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की लोकप्रिय छोटी कार ऑल्टो की 45 लाख से अधिक इकाइयां बिक चुकी हैं।
कंपनी ने वर्ष 2000 में इस मॉडल को बाजार में उतारा था और 2004 तक यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई थी।
मारुति ने बृहस्पतिवार को बताया कि 2008 में इसकी 10 लाख से अधिक इकाइयां बिक गईं थी। 2012 में 20 लाख, 2016 में 30 लाख, अगस्त, 2020 में 40 लाख इकाइयां बिक चुकी थीं।
कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि 45 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री ग्राहकों के इस मॉडल के प्रति भरोसे को दर्शाती है।
उन्होंने कहा कि कंपनी को भरोसा है कि ऑल्टो आगे भी लाखों परिवारों की पसंद बनी रहेगी।