Entertainment
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न ने पौराणिक शो, ‘श्रीमद रामायण’ की घोषणा की

मुंबई, 16 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने दर्शकों के लिये नया शो ‘श्रीमद रामायण’ लेकर आ रहा है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न ‘श्रीमद रामायण’ के साथ भगवान राम की महागाथा को पेश करने जा रहा है। स्वास्तिक प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, यह भव्य पौराणिक शो जनवरी 2024 में लांच होने वाला है। इस शो के साथ भगवान श्रीराम के संपूर्ण आदर्शों और जीवन की महत्वपूर्ण सीखों को उजागर किया जाएगा। इस शो का टीज़र जारी कर दिया गया है। टीजर में इस शो को संस्कृति का गौरव, संस्कारों का शिखर, भक्ति का महामंत्र बताया गया है।