
-: सक्षम भारत :-
अलवर थानागाजी लाहा का बास में हो रही वेश्यावृति से परेशान ग्रामीण आज मिनी सचिवालय पहुंचे और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर वेश्यावृति के धंधे को बंद करवाने की मांग की गई ज्ञापन कर्ता मनोज कुमार गुर्जर ने बताया की लाह़ा का बास में हो रही वेश्यावृत्ति से आसपास के ग्रामीण काफी परेशान है ऐसे में ग्रामीणों की महिलाएं और बालिकाओं को उस रास्ते से निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि जब गांव में जब कोई रिश्तेदार आते हैं तो वह वेश्यावृत्ति करने वाली महिला उनको झाला देकर बुलाती है और उनसे पैसे ऐंठ लेती है जब उनसे इस तरह का काम नहीं करने के लिए मना करते हैं तो वह मारपीट करने को उतारू हो जाती है ऐसे में आसपास के ग्रामीण काफी परेशान है उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे पा रहे हैं काफी बार ग्रामीण एकत्रित होकर स्थानीय जनप्रतिनिधि के पास भी होकर आए लेकिन आज तक गांव में होने वाले वेश्यावृत्ति के धंधे को बंद नहीं किया गया उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह को बताया कि जिस जगह वेश्यावृत्ति हो रही है उस जगह पुलिस द्वारा लगातार गश्त व्यवस्था बढ़ानी चाहिए या फिर होने वाले वेश्यावृत्ति के धंधे को पुलिस को बंद करवाना चाहिए जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्या पर ध्यान देते हुए क्षेत्र में पुलिस गश्त और जिस तरीके से वेश्यावृत्ति का धंधा हो रहा है उस पर भी जल्द ही अंकुश लगाया जाएगा
रिपोर्ट:- अजय शर्मा