Business
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को 2,217 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) ने सोमवार को कहा कि उसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 2,217 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं।
केपीआईएल ने शेयर बाजार को बताया कि उसके पारेषण और वितरण (टीएंडडी) कारोबार को भारत और विदेशी बाजारों में 1,993 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। दूसरी ओर निर्माण एवं फैक्टरी (बीएंडएफ) खंड को घरेलू बाजार में 224 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले हैं।
केपीआईएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनीष मोहनोत ने कहा, ”हम महत्वपूर्ण ठेके पाकर खुश हैं, जिसके चलते चालू वित्त वर्ष में हमें मिले कुल ठेके 10,616 करोड़ रुपये तक पहुंच गए हैं।” उन्होंने कहा कि कंपनी के टीएंडडी कारोबार को वित्त वर्ष 2023-24 में अबतक लगभग 5,400 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।