लखनऊ में घर बंटवारे को लेकर दो भाइयों में मारपीट:।
ताऊ की जायदाद को लेकर भिड़े, पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज किया।
लखनऊ में बंथरा के खाण्डे देव गांव में घर के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में मारपीट हो गई।
एक ने चाकू से हमला कर घायल करने, जबकि दूसरे ने गाली गलौज मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने गुरुवार को क्रॉस केस दर्ज किया।
बंथरा के खाण्डे देव गांव निवासी जितेंद्र लोधी के मुताबिक वह और उसका भाई नरेंद्र अपनी पत्नी रंजना के साथ थोड़ी-थोड़ी दूर पर गांव में रहते हैं।
जितेंद्र का कहना है कि घर के बंटवारे को लेकर मंगलवार देव शाम नरेंद्र और रंजना हमें अपने दरवाजे पर गालियां देते हुए आवेश में आ गए।
नरेंद्र के मुताबिक वह जब काम से वापस घर आया तो जितेंद्र उर्फ मधु शराब पीकर उसके ताऊ बुद्धालाल के साथ गाली गलौज करने लगा और मारपीट पर उतारू हो गया।
आरोप है कि जितेंद्र और महेंद्र आए दिन ताऊ की जायदाद को लेकर झगड़ा करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देते रहते।
फिलहाल बंथरा पुलिस ने दोनों और से रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।